श्रीहरि विष्णु भगवान का अवतार थे महाराजा अग्रसेन: सुरेश गर्ग. धारावाहिक विश्व में कई प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा
फेस2न्यूज/पंचकूला
अग्रवाल सेवा संगठन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की ओर से विश्व में पहली बार महाराजा अग्रसेन पर आधारित धारावाहिक अग्रचरित्रम का निर्माण किया जा रहा है। यह धारावाहिक कई प्लेटफार्म पर दिखाया जाएगा, जोकि विश्व के अलग-अलग कोनों में टेलीकास्ट होगा।
वीरवार को अग्रवाल सेवा संगठन एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के प्रधान श्री सुरेश गर्ग ने अपने साथियों राकेश सिंगला, सुनीता गर्ग, रेखा अग्रवाल ,तरसेम गर्ग, रुबी बंसल, राजीव गुप्ता, सरोज मित्तल,अनु ,सुमन शकुंतला बंसल, विपिन अग्रवाल, अशोक गुप्ता, दिनेश सिंगला, राजकुमार मित्तल के साथ अग्रचरित्रम के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर डायरेक्टर प्रदीप सिंह, कास्टिंग डायरेक्टर ज्योति सहगल, कानूनी सलाहकार पूजा नागरा, कैमरामैन टिंकू गुप्ता, कलाकार नीति सिंह, सोनाली शर्मा, दृषटी , सुहाना , अशवनी एंव , आशीष , गायक सुषमा शर्मा सहित अन्य कलाकार उपस्थित रहे।
सुरेश गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन का जीवन चरित्र अहिंसा, सहयोग, सहचारिता, सहनशीलता, विकास, निर्माण, समानता एवं समाजवाद पर आधारित था। उन्होंने हमेशा अपने राज्य में रहने वाले लोगों को समानता का अधिकार दिया। साथ ही एक रुपया-एक ईंट की रीत चलाई, जिसमें कोई भी गरीब होता था, उसे राज्य के सभी एक लाख लोग एक रुपया और एक ईंट देकर रातोंरात साधन संबंध बना देते थे।