ENGLISH HINDI Saturday, December 21, 2024
Follow us on
 
ताज़ा ख़बरें
चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती मुख्यमंत्री ने नालागढ़ विस क्षेत्र को 31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की दी सौगात"आसमां से आया फ़रिश्ता", में मोहम्मद रफी को याद किया गयानकली सोने को असली बताकर लोन दिलवाने वाला गोल्ड वांटेड मेन दिल्ली एयरपोर्ट से पंचकूला की इकनॉमिस्ट विंग ने किया गिरफ्तारआबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाईएकतरफा एवं भ्रष्ट सिस्टम ने अतुल सुभाष जैसे होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जान ले लीबीसीसीआई मैन्स अंडर -23 वनडे टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ टीम रवानामोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम
हरियाणा

लिको इलेक्ट्रॉनिक की स्टर्न इंडिया लिमिटेड के सह-निदेशकों के खिलाफ हरियाणा के मुख्यमंत्री से की धोखाधड़ी की शिकायत

September 14, 2024 08:26 PM

 फेस2न्यूज /पंचकूला 

अमाफ्लिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिको) के निदेशक लोकेश मित्तल ने स्टर्न इंडिया लिमिटेड के सेल्स डायरेक्टर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री से की है और कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकारों से बातचीत में अमाफ्लिप इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (लिको) कंपनी के निदेशक लाेकेश मित्तल ने कहा कि उनका चंडीगढ़, पंचकुला, जीरकपुर और अन्य शहरों में इलेक्ट्रॉनिक होम अप्लायंसेज का कारोबार है। 2022 में उन्होंने अमित पांडे डायरेक्टर सेल्स के माध्यम से स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी के साथ काम करना शुरू किया।

उन्होंने बताया कि शुरुआत में काम अच्छा चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी उन्हें सामान देने में आनाकानी करने लगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत करने और कोर्ट जाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बाद कंपनी के निदेशक ने उन्हें मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया, लेकिन एक साल से वह इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे और उन्हें सामान की वारंटी भी नहीं मिल रही थी, जिसके चलते उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद सेल्स डायरेक्टर अमित पांडे को पुलिस ने बुलाया।

उन्होंने कहा कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं है, सारा दोष कंपनी का है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने करोड़ों रुपए की ट्रांसजिंक्शन की है और अब स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी पर एक करोड़ 83 लाख रुपए बकाया है। उन्होंने कहा कि शिकायत के बाद सारी इनक्वायरी के बाद पुलिस ने दूसरे पक्ष के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्टर्न इंडिया लिमिटेड कंपनी ने उन्हें अप्रैल में भी फर्जी बिल दिए थे और धोखाधड़ी की, जिसके चलते उन्होंने सीएम विंडो में शिकायत की थी। वे थोक में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान का कारोबार करते हैं और कई शहरों में उनके थोक स्टोर हैं, जहां से सस्ता सामान मिलता है।

 
कुछ कहना है? अपनी टिप्पणी पोस्ट करें
 
और हरियाणा ख़बरें
अब पत्रकारिता में व्यापार हावी हो गया है : अजय भारद्वाज मुख्यमंत्री ने धुंध के मौसम में सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर सफेद पट्टी लगाने के दिए निर्देश राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मुख्यमंत्री ने की पत्रकारों को मेडिकल कैशलेस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा गुरूग्राम अस्पताल का नाम श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर किया गया : मुख्यमंत्री भाजपा शासित हरियाणा में आज भी मुख्यमंत्री, मंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, नेता-प्रतिपक्ष के वेतन-भत्तों पर इनकम-टैक्स का सरकारी खजाने से हो रहा भुगतान इंग्लैंड और केन्या में भी हरियाणवी संस्कृति की रही धूम, मुख्यमंत्री ने दी बधाई हरियाणा सरकार ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति के अध्यक्षों की अधिसूचना की जारी राजभवन में हरियाणा दिवस की धूम, कलाकारों को पांच लाख का पुरस्कार नवगठित 15वीं हरियाणा विधानसभा के प्रथम सत्र को राज्यपाल के अभिभाषण के बिना अनिश्चित काल के लिए स्थगित करना संसदीय परंपराओं के अनुकूल नहीं हरियाणा के अधिकांश नव-निर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के साथ साथ प्रतिज्ञान भी किए जाने पर राष्ट्रपति, राज्यपाल, विधानसभाध्यक्ष को भेजा ज्ञापन