चंडीगढ़, फेस2न्यूज:
चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी के 100 से अधिक छात्रों के लिए भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा का अवसर उनके जीवन की सबसे महत्वपूर्ण दीवाली बनकर आया। दरअसल चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी के छात्रों को इंडियन मिलिट्री अकादमी की ओर से आई एम ए देहरादून का दौरा करने का न्योता मिला था, इसके उपरांत ब्रिगेडियर डीजे सिंह व अन्य फैकेल्टी मेंबर्स के साथ चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी के 100 से अधिक छात्रों ने इंडियन मिलिट्री अकादमी का दौरा किया।
गौरतलब चंडीगढ़ डिफेंस अकादमी उत्तर भारत की टॉप एकेडमी में शामिल है व 26 जनवरी को इसका एंट्रेंस टेस्ट भी हो रहा है।
आई एम ए देहरादून सभी आर्मी ऐस्पिरेन्ट्स का ड्रीम डेस्टिनेशन होता है, राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर यहां पहुंच कर स्टूडेंट्स का सपना हुआ पूरा, उनके जीवन की सर्वश्रेष्ठ दिवाली यही रहेगी
- ब्रिगेडियर जी जे सिंह, चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी